फतुहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने नगर परिषद के वार्ड चार में चल रहे नली गली निर्माण का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संवेदक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने वार्ड पार्षद को कहा कि अपनी देखरेख में अच्छी तरह से नली गली का निर्माण कार्य पूरा करायें। निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।