कवाई--शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता कवाई स्कूल के मैदान में आयोजित हुई जिसमें 17 वर्षीय और 19 वर्षीय छात्राओं ने कड़ी में मस्कत के बाद अपने मैच खेले ।मैच अख्तर अली लक्ष्मी नारायण रैगर ने सेमीफाइनल मैच खिलाये।कडैयाहाटv/s खरकडा रामलोथान मैच हुआ जिसमें एक तरफा मैच में कडैयाहाठ विजयी रहा। वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक हेमराज मौजूद रहे।