हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव सतैड़ा एहतमाली निवासी पीड़ित कमल सिंह पुत्र मिस्त्री सिंह ने बताया कि गंगा तटबंध किनारे उसकी दुकान तथा पशु शाला बनी हुई थी। जहां गंगा बाढ़ आने तथा भारी बरसात के कारण गहरा पानी भरने से बीती रात्रि करीब दो बजे एक दुकान तथा पशु शाला भर भरा कर गिर पड़ी।