सावली एवं झिरमि टी ने आपसी सामंजस्य से जीता प्रथम पुरस्कार। तृतीय पुरस्कार हिवरा ने जीता। बुरहानपुर जिले के ग्राम घागरला में मां पोहरादेवी वूमेन एंड चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार महामुकाबला। इस कबड्डी प्रतियोगिता में दिल्ली महाराष्ट्र मध्य प्रदेश गुजरात आदि राज्यों एवं बुरहानपुर जिले के आसपास क्षेत्र से 28 टीमों ने भाग लिया।