घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने "हर घर जल - हर घर नल" योजना के अंतर्गत क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित जल टंकियों से शीघ्र जल आपूर्ति शुरू कराने की मांग की।उन्होंने बुधवार शाम 7बजे बताया कि कई गांवों में जल टंकियां बन गई हैं लेकिन उनसे जल आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है।