शेषपुर अठगवां गांव निवासी पवन कुमार मिश्र पुत्र गिरधर गोपाल मिश्र ने तहरीर देकर आरोपित किया है कि उसने अपने पुत्र सिद्धार्थ मिश्रा का एडमिशन लौवार के एक स्कूल में करवाया था। अभिभावक का आरोप है कि आज मंगलवार को उसके पुत्र विद्यालय में पढने गया था। उसी समय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उसे अपने आफिस में बुलाया और उससे एडवास में फीस देने की बात कहने लगा।