लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने निर्माणाधीन जसरथ पुल का जायज़ा लिया। इस दौरान वे हलिंग गांव पहुंचे, जहां नदी द्वारा किसानों के खेतों में हो रहे भूमि कटाव की गंभीर समस्या पर स्थानीय लोगों से चर्चा की। रवि ठाकुर ने कहा कि नदी के कटाव से किसानों की उपजाऊ भूमि लगातार नष्ट हो रही है, जिससे ग्रामीणों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।