बिजनौर में आज रविवार को समय करीब दोपहर 2:00 बजे मंडावर क्षेत्र के गांव शीमला खुर्द में गन्ने की फसल जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस मामले में एक पक्ष के दो लोग जतिन और भगवत गंभीर रूप से घायल हैं। जिनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में जांच शुरू कर दी है।