सिसवापूर्वी के बथना व शाहबाद टोला में बुधवार जनसुराज द्वारा 150 लोगो का पारिवारिक लाभ कार्ड बनाया गया।इस अवसर पर बोलते हुए नरकटिया के भावी प्रत्याशी जफीर आजाद ने कहा जनसुराज एक पार्टी नही विचार है,बिहार में बिकास लाने वाली बयार है। पीके बिहार से पलायन रोकने,रोजगार देने उद्योग लगाने की ही केवल बात करते हैं।विधानसभा प्रभारी शब्बीर आलम ने 4 बजे जानकारी दी।