रेउसा थाना क्षेत्र में खराहरा गांव के बंशी पुरवा गांव निवासी सुनील पुत्र सुंदर लाल का आरोप है कि वह शिकडीहा गांव में गुड्डू से लकड़ी का खोखा खरीद रहे थे जिसे गांव के हरिपूजन ने मना करवा दिया और जब वह इसके बारे में पूछने गए तो बुधवार की शाम हरिपूजन पुत्र अवधराम यादव और बलराम पुत्र बैजू ने उन्हें लाठी डंडों और धारदार हथियार से मार पीट कर घायल कर दिया।