कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर गुरुवार दोपहर 1:00 से प्रशासनिक अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में नोटरी का बोर्ड लगाकर कार्य करने वाली फर्जी नोटरी व्यक्तियों की जांच की जांच के उपरांत उन पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सागर न्यायालय में राज्य के 22 केंद्र के 35 पंजीकृत नोटरी कार्यरत है लेकिन इससे कहीं ज्यादा टेबलों पर नोटरी के बोर्ड लगे पाए गए।