प्रतापगढ़ जनपद के अमरगढ़ में स्थित इंडिया एटीएम की मशीन पर उस समय हड़कंप मच गया जब एटीएम की मशीन से बुधवार को पैसा निकालने गए सत्येंद्र कुमार को पांच पांच सौ के सात नोट संदिग्ध निकली। पांचसौ के नोट का कलर एक तरफ उड़ा हुआ था जबकि दूसरी तरफ का कलर सही था। इस नोट को चलाने के लिए सत्येंद्र कुमार जब किराने की दुकान ले गये तो दुकानदार नोट लेने से मना कर दिया।