कटनी के बाबा घाट समेत अन्य इलाकों पर गणेश विसर्जन का दौर देर रात्रि तक चला इस दौरान कटनी पुलिस की निगरानी पर 200 से ज्यादा लोहे के कड़े जप्त किए गए वहीं दो धार धार हथियार भी जप्त किए गए हैं आरोपियों के खिलाफ 25 आम एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है