टीकमगढ़ अनगढ़ा में मंगलवार को एक महिला को विद्युत करंट लग गया। महिला का नाम सुखवती कुशवाहा निवासी अनगढ़ा बताया गया है। परिजन ने बताया कि महिला अपने खेत पर गई हुई थी इसी दौरान एक विद्युत तार से उसको करंट लग गया और महिला की हालत गंभीर हो गई। परिजन महिला को जिला अस्पताल लाए जहां उसका उपचार किया जा रहा है।