चाचौड़ा थाना क्षेत्र के कुलंबेह गांव निवासी चंदन सिंह गुर्जर की उपचार के दौरान 4 सितंबर को भोपाल में मौत हो गई। आरक्षक सुरेंद्र भील पर पैसे के लेनदेन में पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप है। 31 अगस्त 2025 को मृतक चंदन गुर्जर आरक्षक के निवास पर एक मामले में दिए रुपए मांगने गया था। जांच और बयानों के आधार पर पुलिस ने आरक्षक पर मामला दर्ज किया है।