रतलाम जिले का पलसोड़ा गांव में इन दिनों भक्ति और उल्लास के एक अद्भुत संगम का गवाह बन रहा है। माँ पद्मावती गरबा उत्सव समिति द्वारा आयोजित 15वां वार्षिक गरबा महोत्सव, जो 22 सितंबर को शुरू हुआ था, अब अपने चरम पर पहुँच गया है। यह उत्सव केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आस्था, एकता और सौहार्द की एक जीवंत गाथा बन गया है।