ग्राम धनोरा पुनर्वास में स्थित श्री भीलट देव मंदिर सहित नगर अंजड में शरद पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया दरअसर देर-रात तक शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास दिखाई दिया परंपरा अनुसार भीलट देव मंदिर में पुजन उपरांत 65 लीटर दुध व सामग्री से बनी औषधीय खीर सभी लोगों को खिलाई गई मान्यता है कि शरद पूर्णिमा की रात को दुध से बनी खीर खाने की मान्यताएं प्रचलित है।