घाटमपुर में समारोह आयोजित कर व्यापारियों को नई जीएसटी दरों के विषय में विधायक सरोज कुरील ने जानकारी दी।नई दरों पर व्यापार करने की अपील की।विधायक सरोज कुरील ने बुधवार शाम 6बजे बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों को कम करके आम जनता को राहत दी है। समारोह आयोजित करके व्यापारियों से नई जीएसटी दरों पर व्यापार करने के लिए कहा गया है।