ताजा मामला आज वीरवार को 11:26 बजे के आसपास नेरवा के राणाक्यार में देखने को मिला। जहां एक पिकअप गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। गरिमत रही गाड़ी में बैठा चालक सुरक्षित बच गया। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है तथा दुर्घटना होने के कारणो का भी पता लग रही है। वहीं पुलिस ने लोगों से भी अनुरोध किया है ड्राइव करें संभलकर।