रेवदर नागाणी गांव स्थित एक कृषि कुएं पर भालू का मूवमेंट दिखाई कृषि कुएं पर काश्त करने वाले लोगों में मची अफरा-तफरी, सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर, वन विभाग की टीम भालू को पकड़ने को लेकर कर रही प्रयास, मौके पर लोगों की ज्यादा भीड़ होने से झाड़ियों में छुप कर बैठा है भालू, भालू को पकड़ने के लिए अन्य जगह से भी वन विभाग टीम को बुलाया मौके पर