जिले के सिद्ध पीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सावन के महीने में बिलग्राम से चलकर कन्नौज 50 हजार कावड़ियों का जत्था पहुंचा, जिनके स्वागत के लिए कन्नौज नगर वासी जगह-जगह स्टॉल लगाकर कावड़ियों पर उसे वर्षा कर रहे हैं वही कन्नौज के चर्चित चेहरे रानू और ज्योति ने भी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की तस्वीरें आपके सामने है।