आबूरोड के तलेटी स्थित ब्रह्माकुमारीज शांतिवन के मनमोहनी हाल में जिला सहकारी कर्मचारी संघ इकाई के जिले के समस्त सहकारी समितियां के व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थाओं को सहायक व्यवस्थापको एवं सेल्समैनों की आज बैठक आयोजित की गई कार्यक्रम में आबू पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया की मुख्य अतिथि एवं वशिष्ठ अतिथि के सानिध्य में आयोजित की गई।