गौडक़ालीन बाबड़ी जो कि देवरी दादर डीपो के अंदर स्थित है जिसमें 12 महीने पानी भरा रहता है। इसके बाद भी जीर्णोद्धार नहीं कराया जा रहा है। शुक्रवार को चार बजे ग्राम पंचायत बरबसपुर के सचिव बीडी बैरागी ने बताया कि जनपद पंचायत अध्यक्ष से बाबड़ी के संबध में चर्चा की गई। ग्राम पंचायत के पास कोई बजट आता है तो जीर्णोद्धार कराया जाएगा।