ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र के 72 फीट बालाजी के निकट रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई । यहां कचरा बीन रही एक महिला एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई, इसके चिल्लाने की आवाज सुनकर यहां मौजूद लोग इसे उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतका पोस्टपार्टम करवाया है ।