गढ़वा के संस्कार भारती की ओर से शनिवार की देर रात करीब 11बजे बंधन मैरेज हॉल में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गढ़वा एसडीएम संजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक बिनोद पाठक, युवा समाजसेवी दौलत सोनी, अलखनाथ पांडेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।