बड़ीसादड़ी में श्री वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ के पूर्व मंत्री अशोक दक को समाज और परिवार ने सम्मानित किया। वे पिछले 30 वर्षों से अठाई तप की तपस्या कर रहे हैं। इस अवसर पर जैन दिवाकर युवा मंच अध्यक्ष राहुल मेहता ने 9 उपवास की तपस्या के दौरान बड़ीसादड़ी से चित्तौड़गढ़ तक 65 किलोमीटर पैदल यात्रा 28 घंटे में पूरी कर विशेष उपलब्धि हासिल की।