शुक्रवार को जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद ईद मिलादुन्नबी पर मस्जिद वार्ड से मुस्लिम समाज के द्वार जुलूस निकाला गया। जिसमें छोटे बड़े बूढ़े हाथों में इस्लामी झंडा देकर चल रहे थे और नबी की शान में नात गुनगुना रहे थे। जुलूस पुराना बस स्टैंड ,गांधी चौराहा सर्वोदय चौराहा अंबेडकर तिराहा, पुरानी गल्ला मंडी से कच्चा रोड होते हुए वापस मस्जिद वार्ड में समाप्त होगा।