शादी का झांसा देकर किशोरी के अपहरण को लेकर उदयपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। सीओ आशुतोष मिश्र ने गुरुवार शाम 6 बजे बताया की पथरिया बोझी निवासी सूर्यपाल पुत्र किन्चू सरोज ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती पच्चीस अगस्त को दिन में साढ़े तीन बजे उसकी नाबालिक पुत्री शौच को गयी थी। वहां गांव के ही आरोपी शिवम ने अपहरण किया है।