जवा जनपद अंतर्गत जंगल बचाओ अभियान के तहत पर्यावरण व वातावरण व शुद्ध रखने हेतु बृजेंद्र पांडे ,जगदीश सिंह यादव, दीनानाथ आदिवासी ने आज 22 अगस्त 2025 को वन गांव धुरुकूच प्रेम वन और स्कूल और खेल के मैदान के किनारे रोपे पौधे जिसमे स्कूल के बच्चों को औषधीय पौधों की जानकारी भी दी ।