डोल ग्यारस पर्व पर राधा कृष्ण मंदिरों में विशेष पूजन के बाद श्रीकृष्ण व राधा रानी को डोला में बिठाकर नगर भ्रमण कराया गया। बुधवार को चार बजे सुभाष वार्ड स्थित राधा कृष्णमंदिर से डोला निकाला गया। पैदल ही लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। डोल ग्यारस पर्व पर भक्तो में भगवान के प्रति आस्था देखने को मिली। नर्मदा घाटों में भगवान का जल विहार कराया गया।