थाना अन्तू प्रभारी निरीक्षक आनन्द पाल सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 शुभनाथ साहनी मय हमराह उ0नि0 गौतम बनर्जी द्वारा देखभाल क्षेत्र/ संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना अंतू पर दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित चोरी के नगद 3550 रुपए, चावल गेहूं गुटखा मसाला आज बरामद किया। आरोपी के पास से पुलिस ने चार आदत देसी बंब बरामद किया है।