मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर बनाला, औट और झलोगी के पास भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। बुधवार को लगातार बारिश के कारण सड़क को खोलने में कठिनाई आ रही है।थाना औट के एडिशनल इंचार्ज भूपेंद्र के अनुसार, औट बाजार में भूस्खलन और पत्थर गिरने से दुकानें बार-बार बंद करनी पड़ रही हैं।