शिवराजपुर के काकूपुर हलबल गांव के 45 वर्षी किसान घनश्याम तिवारी शुक्रवार से लापता है चप्पल और कपड़े के खेरेश्वरर गंगा तट पुल के पास से बरामद हुए जब रात में घनश्याम घर वापस नहीं लौटा दो भगवान ने भाई को जानकारी दी शनिवार सुबह खोजबीन के बाद फूल से कपड़े और चप्पल मिली है परिजनों की शिकार पर पुलिस ने शनिवार 4:00 बजे गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।