गाँव जरीफनगर दुर्गपुर में एक ईट भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर सें सड़क पर घूम रहे छुट्टा गौ वंश को टक्कर मार दी जिससे गौ वंश की मौत हो गयी, गांव के किसी भी व्यक्ति ने मृत गोवंश को दफन करने की जहमत तक नहीं उठाई, अगले दिन आज गुरुवार को गांव के व्यक्ति की सूचना पर पहुंचे गौ सेवकों नें मृत गौ वंश को पुलिस की मौजूदगी में दफन कराया है।