दुमका में विपरीत दिशा से आ रही इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्री का बोलेरो टोटो में मारा टक्कर टोटो सवार चालक नरेश और पीछे बैठे बच्चे गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। सरडीहा के समीप देवघर की ओर से दुमका जा रहे इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्री देवघर सर्कल बोलोरो में दुमका की ओर से आ रहे टोटो में टक्कर मार दी।