अमरवाडा नगरपालिका क्षेत्र मे आवारा पशुओ की धरपकड़ हेतु पार्षदो एवम नागरिको की मांग पर पशु वाहन खरीदा गया है। *नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी ने बताया पशुपालको को कई बार समझाने और चेतावनी के बाद भी लगातार पशुओ को आवारा छोड़ दिया जा रहा है। बेजुबान और निर्दोष पशु लापरवाह पालको के कारण लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे थे ।