नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी अभिनव धीमान के निर्देशन में साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। नारदीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गोतराईन से गिरफ्तारी की गई। रविवार को 6:15 बजे जानकारी दी गई। 7 मोबाइल और एक बाइक भी बरामद किया गया है।