शनिवार की देर शाम सूचना मिली थी कि प्लेटफार्म नंबर तीन पर अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी जवान पहुंचे। पुलिस ने रेलवे अस्पताल से डॉक्टर टीम को बुलवाया जिन्होंने प्राथमिक जांच के बाद व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रात में शव को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया और पहचान के लिए मृतक की फोटो आसपास थाना क्षेत्र भेजी है।