प्रतापगढ़ जनपद के सेमराडीह निवासी राम संजीवन की मां शुक्रवार की शाम 6 बजे गांव के राम कृपाल यादव के बाइक से बाजार के लिए घर से निकली थी। दयाल गंज बाज़ार में पहुंचते ही बाइक से बिल्ली टकरा गई। जिससे बाइक के पीछे बैठी बुधना देवी उम्र 65 वर्ष बाइक से नीचे गिर गई। जिससे सड़क से टकरा कर महिला का सिर फट गया। सिर से ज़्यादा खून निकले के कारण महिला बेहोश हो गई।