सहसवान नगर में चोरों नें दुकान के पीछे का गेट काटकर दुकान को निशाना बनाया है। गुल्लक सें 65000 की नगदी निकाल कर चोर फरार सहसवान नगर के विल्सनगंज के हलवाई चौक पर मोनिश की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। गुरुवार - शुक्रवार की रात्रि लगभग 2:00 की घटना बताई जा रही है। अज्ञात चोरों को पुलिस का कोई डर नहीं है। चोरी की घटना से व्यापारी सहमें हुये है।