बंजरिया पुलिस रविवार चार बजे चैलाहा व झखिया से 43 पीस विदेशी व 25 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर व एल शराबी को गिरफ्तार की है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि रॉयल स्टेज 3 पीस,रेड लेबल 1 पीस,एट पीएम 21 पीस,किंग फिशर बियर 14 पीस,आफ्टर डार्क व्हिस्की 4 पीस बरामद हुई है। जबकि 3 हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट कर 3 गैस सिलिंडर व चूल्हा भी बरामद हुआ है।