आबूरोड क्षेत्र में तो आज अल सुबह से ही कभी तेज तो कभी रुक रुक कर बारिश का दौर शहर समेत ग्रामीण अंचल में जारी है। बारिश के बीच नदी नाले और बांधों में लगातार पानी की आवक भी बढ़ रही है जिसके चलते देलदर के बतीसा बांध में लगातार पानी की आवक से बांध आज दोपहर बाद ओवरफ्लो हो गया और बांध के ऊपर से तेज वेग के साथ चादर चलती हुई नजर आ रही है