मडियादो-चोरईया मार्ग पर शनिवार रात राहगीरों को सड़क पर एक साथ दो तेंदुए दिखाई दिए,वाहन की आवाज सुनकर दोनो तेंदुए सड़क किनारे उतर गए,तेंदुए के मूवमेंट का वीडियो भी वायरल हुआ,बताया जा बीती रात कार सवार श्रद्धालु जटाशंकर धाम से लौट रहे थे तभी अचानक तेंदुए का जोड़ा नजर आया और वाहन थमते ही तेंदुए सड़क किनारे उतरकर जंगल मे चले गए,