साइकिल से बाला जी धाम फतेहगंज जनपद बरेली से घर वापस लौट रहे व्यक्ति की चुकटी देवरिया के पास हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 52 वर्षीय नरपत सिंह पुत्र कुंदन लाल निवासी शिव शक्ति विहार चुकटी देवरिया, सिडकुल रुदपुर में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि वह हर पूर्णमासी को फतेहगंज बरेली बाला जी धाम दर्शन करने