श्री राम गौ सेवा समिति को सूचना मिली थी की शनिवार सुबह तड़के करीब 4:30 बजे के आस पास मालोला रोड पर एक गाय ओर उसका बछड़ा साथ बैठा था, एक सरस दूध सप्लाई की गाड़ी आई, उस गाड़ी द्वारा बछड़े को गाड़ी के नीचे घसीट दिया जिस से उसकी मौके पर तड़प तड़प कर मौत हो गई और दूध की गाड़ी वाला भाग गया।