करैरा-दिनारा थाना क्षेत्र के यूपी बाॅर्डर सिकंदरा आरटीओ चैक पोस्ट पर अवैध वसूली से दुखी होकर ट्रक चालक ट्रक के ऊपर चढ गया,गले में फांसी का फंदा बांध लिया और खुद ही मोबाइल से वीडियो बनाकर शेयर कर दिया दिनारा पुलिस ने समझाकर चालक को नीचे उतारा और राजस्थान के जांगुवास नि.श्रवण राम पुत्र हरीराम विश्नोई उम्र 33 साल ने शिकायत की,पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी