कल्याणपुर में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया डंपर में फंसकर युवक 15 मीटर तक रोड पर घसीटता हुआ चला गया। हादसे मेउसकी मौत हो गई।आसपास के राहगीरो ने डंपर चालक का पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। मृतक का नाम अंकित था। ताल मे काम करता था । प्रभारी ने बुधवार 1:00 बजे बताया शवको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।