NH 133 पर हरियारी में आदिवासियों के धर्म स्थल ज़ाहर थान को तोड़ने मंगलवार को प्रशाशन भारी बल लेकर पहुंच गया।लोगों के विरोध के बाद मामला टाल दिया गया। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक असमंजस की स्थिति बनी रही। ग्रामीणों के शांतिपूर्ण विरोध के बाद करीब डेढ़ सौ पुलिस बल को पीछे हटना पड़ गया। SDM बैद्यनाथ उरांव की लोगों को समझाने की पूरी कोशिश बेकार हो गई।