क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसनपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रझौहा बैरियर के पास से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तगण 1-इस्लाम पुत्र खुद्दन नि0मौ0 कायस्थान पत्थरो वाली मस्जिद कस्बा व थाना हसनपुर जनपद अमरोहा उम्र-करीब 38 वर्ष 2- जमशेद पुत्र कलुआ नि0मौ0 कायस्थान पत्थरो वाली मस्जिद कस्बा है।