बडौत के भोपाल मैमोरियल अस्पताल में डेढ वर्ष की मासूम बच्ची के शव की सौदेबाजी की शर्मनाक घटना सामने आयी है। सौदेबाजी में म्रतक बच्ची के परिजन तथा अस्पताल के डॉ भी शामिल हैं। मुजफ्फरनगर के बुढाना नगर निवासी महबूब की डेढ वर्ष की बच्ची को आंत संबन्धी बिमारी थी। जिसके चलते परिजनो ने उसे भोपाल सिंह मैमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनो के अनुसार बच्ची का 23